ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

New Delhi news  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिमाचल प्रदेश और मुंबई से जुड़े एक अंतरराज्यीय ड्रग सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उत्तम गुणवत्ता की 3.150 किलोग्राम चरस बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹1.2 करोड़ आंकी गई है। आरोपियों के कब्जे से एक सैंट्रो कार भी जब्त हुई, जिसमें चरस को सुरक्षित छिपाने के लिए विशेष गुहा बनाई गई थी।
डीसीपी संजीव कुमार यादव ने वीरवार को बताया कि 22 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच की टीम ने हिमाचल प्रदेश निवासी चुन्नी लाल और उसकी पत्नी टी को मुकंदपुर चौक से गिरफ्तार किया। उनकी कार से डॉग स्क्वायड “एएमआरओ” की मदद से 2.060 किलो चरस बरामद हुई। दोनों की निशानदेही पर कुल्लू निवासी प्रकाश चंद को भी 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाई: मुंबई निवासी तस्कर दबोचा गया
24 अक्टूबर को पुलिस ने अलग ऑपरेशन में मुंबई निवासी योगेश कोलंबेकर को मुकरबा चौक से गिरफ्तार किया। उसके बैग से 1.092 किलो चरस वाले दो पैकेट बरामद हुए।
पूछताछ में हुए चौकाने वाले खुलासे 
डीसीपी के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान दिल्ली, एनसीआर और मुंबई में चरस की भारी मांग रहती है। चुन्नी लाल पहले भी एनडीपीएस एक्ट में दोषी रह चुका है और 10 साल जेल काट चुका है। प्रकाश चंद ने चरस नेपालियों से खरीदी थी, जबकि योगेश मुंबई में इसे अपने दोस्तों और भजन मंडली के सदस्यों को बेचता था। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य सप्लायर्स और खरीदारों की तलाश में है।

New Delhi news

यहां से शेयर करें