मंदिर के आसपास ड्रोन से होगी वीडियोग्राफी: नगरायुक्त

प्राचीन मठ मंदिर दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर को लेकर नगर आयुक्त ने महंत नारायण गिरी से मुलाकात कर बनाई कार्य योजना
ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वीरवार को दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज से मुलाकात कर दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर बनाने के लिए मंथन किया व कार्य योजना बनाई गई।
नगर आयुक्त को कहा किया दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर बहुत ही प्राचीन और सिद्ध मंदिर है जहां पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आवागमन रहता है वर्षों से इस मंदिर के कॉरिडोर के लिए योजना बनाई जा रही है पुन: कार्य योजना तैयार करते हुए श्रद्धालुओं तथा इस मार्ग से गुजरने वाले आगंतुकों के लिए लाभदायक योजना बनाई जाए।

ghaziabad news

नगर आयुक्त ने बताया कि दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर को तैयारी प्रारंभ की गई है गाजियाबाद नगर निगम संपत्ति विभाग से पूरे क्षेत्र का सर्वे कराएगा, जिसके आधार पर आगामी योजना बनाई जाएगी, ड्रोन के माध्यम से भी वीडियोग्राफी का कार्य किया जाएगा, ताकि निर्णय लेने में आसानी हो सकें, बाहरी दुकानों को भी शिफ्ट करने के लिए योजना बनाई जाएगी। मंदिर की जमीन तथा रास्ते को व्यवस्थित किया जाएगा, आगामी एक सप्ताह के भीतर संबंधित सभी से संयुक्त बैठक की जाएगी। दूधेश्वर नाथ मुख्य मार्ग को चौड़ीकरण करने तथा कॉरिडोर को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव वरिष्ठ प्रभारी संपत्ति, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज मौजूद रही।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें