Dream Vally Project Noida Extention: गौतमबुद्धनगर के सीएफओ करेंगे सर्वे, बताएंगे क्या क्या थी खामियां
Greater Noida: ’पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर आम्रपाली डीम वेली में हुए हादसे की जांच अब गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्नीश्मन अधिकारी सीएफओ करेंगे। मीडिया सेल ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट के अचानक गिर जाने से हुए हादसे को देखते हुए 15 दिवसीय सघन अभियान चलाकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग प्रोजेक्टों में लिफ्ट सेफ्टी व लिफ्ट की संख्या एवं कार्य करते समय मजदूरों की सुरक्षा के लिये क्या सावधानियां है का सर्वे कर चार्ट बनाएंगे। सीएफओ प्रदीप चैबे को आवश्यक कार्यवाही के लिये आदेशित किया गया है।
यह भी पढ़े : Noida Political: मनोज गुप्ता फिर बने भाजपा महानगर अध्यक्ष
बता दें कि सुबह करीब 9 बजे थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत Dream vally project noida extention (निर्माणाधीन बिल्डिंग) में पैसेन्जर लिफ्ट गिरने से उसमें फंसे 09 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिनमें से 4 व्यक्तियो की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी तथा 05 व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
मृत व्यक्तियो के नाम
1. इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष
2. अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष
3. विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष
4. आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष
घायल व्यक्तियों के नाम
1. असुल मुस्तकीम निवासी बिहार
2. अब्दुल मुस्तकीम
3. कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र 20 वर्ष
4. कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ
5. अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा