गौतमबुद्धनगर लोकसभा से डॉ. महेश शर्मा ने पर्चा भरा, डिप्टी सीएम रहे साथ

Noida News: उत्तर प्रदेश की हाईटेक सीटो में से एक गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कलेक्टर परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। उनके साथ यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। आज सुबह गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें: EVM-VVPAT Case: लोकसभा चुनाव में क्या पर्चियों की होगी गिनती, जानें वीवीपैट का पूरा झमेला, अब तक कितने केस

 

इस दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ. उमा शर्मा, भाजपा के नोएडा महनगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनीश शर्मा, बिमला बाथम उनकी बेटी डा पल्लवी शर्मा और बेटा कार्तिक शर्मा भी उनके साथ मौजूद रही। पूजा अर्चना के बाद भगवान से आशीर्वाद लेकर डॉक्टर महेश शर्मा नामांकन भरने के लिए सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम के साथ साथ नोएडा के विधायक पंकज सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौजूद थे।

यहां से शेयर करें