डॉ केएन मोदी में दो दिवसीय जिलास्तरीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ

modinagar news  डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में चल रही दो दिवसीय स्काउट गाइड जनपदीय रैली का रविवार को समापन हो गया।
डॉ के एन मोदी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ डी के मोदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री रामकिशोर अग्रवाल ने सभी स्काउट गाइड को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रो० डॉ डीके मोदी संस्था को देश व्यापी संस्था बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड को अपने अपने कर्तव्यों का पालन कर समाज और राष्ट्र की सेवा करना चाहिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक गाजिÞयाबाद डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी स्काउट एवं गाइड से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में मदद करने, पर्यावरण संरक्षण करने एवं अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए रैली के दौरान व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।
जिला स्काउट गाइड संस्था के मुख्य आयुक्त प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू सिवाच, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव एवं संस्था सचिव, रैली संयोजक एवं प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने सभी स्काउट गाइड्स को समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को एक अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने की अपील की।

modinagar news

रैली में पूर्व सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य विकास कुमार, संस्था के जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह नागर, प्रधानाचार्य श्यामलालडी एसी हापुड़ प्रकाश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। आज की प्रतियोगिता में मीनार,तंबू निर्माण ,फूड प्लाजा,हस्त कला प्रदर्शनी साहसिक क्रियाकलाप झांकी के अतिरिक्त एक जागरूकता रैली निकालकर शहर वासियो को को सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर दिनेश कुमार, संजीव चौधरी,लै० राजीव जांगिड़, संजीव कुमार, अनीता अग्रवाल,डॉ पूनम वशिष्ठ, गौरव त्यागी, आरके सिंह, धर्म वीर, अजय कुमार, कोमल, जगदीश, आदि का विशेष सहयोग रहा।

modinagar news

 

यहां से शेयर करें