दहेज लोभियों ने पार की सभी हदें, विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, अब तक ये हुए गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। दहेज लोभियों ने सभी हदें पार करते हुए विवाहिता को जिंदा जला दिया। आमतौर पर ऐसे आरोप झूठे बताए जाते है लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति और सास साफ तौर पर घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे है। मामला थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव का है। जहां एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2016 में ग्राम रूपवास निवासी विपिन भाटी से हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विपिन शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था और दहेज की मांग करता था। आरोप है कि उसकी सास दया भाटी भी प्रताड़ना में बराबर की हिस्सेदार थी। शुक्रवार को पति और सास ने मिलकर निक्की को पहले जमकर पीटा और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब निक्की की बड़ी बहन ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालात में निक्की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति विपिन भाटी, सास दया भाटी, ससुर सतवीर भाटी और जेठ रोहित भाटी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

एडीसीपी का बयान
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित कर दी हैं। आरोपी पति विपिन भाटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस सनसनीखेज वारदात से मृतका के मायके रूपवास गांव में मातम पसरा है। इधर, सिरसा गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को किया सम्मानित

यहां से शेयर करें