जनता के लिए काम कर रही डबल इंजन सरकार

कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, बोले
ghaziabad news  कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने बुधवार को साहिबाबाद गांव और जनकपुरी में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जनकपुरी में करीब 19 लाख रुपये से सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य हुआ। वहीं साहिबाबाद में भी लगभग 25 लाख रुपये से सीसी रोड और नाली बनने से यहां रहने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत हुई। लोकार्पण करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार एक साथ मिलकर जनता की भलाई के लिए काम कर रही हैं।
इस मौके पर पार्षद हिमांशु चौधरी व मनीष त्यागी, लोकेंद्र चौधरी, वेद प्रकाश चौधरी, कुसुम पाल चौधरी, देवेंद्र त्यागी, विनेश कौशिक, दलजीत सिंह व गुंजन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें