Yamuna Expressway: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात मंगलवार को तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 60 यात्री सवार्थे दिन में 14 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई और पलटी हुई बस से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इस बस में यात्रियों से ज्यादा माल लदा हुआ था। आजकल देखने में आ रहा है कि यात्री बसें माल ढोने का काम कर रही है। ऐसे में जीएसटी विभाग कभी कभी बसों को चेक करता है लेकिन माल ढुलाई के कारण टैक्स चोरी किया जा रहा है।
घायल ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घायलों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। अच्छी बात रही की बस यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। चालक द्वारा बस में क्षमता से अधिक छत पर माल भरा था, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ा है। ये बस दिल्ली से बनारस के लिए बस मंगलवार की शाम निकली थी। बस में कुल 60 लोग सवार थे जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे। जब बस दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची उसी दौरान अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई।
बस पलटने के बाद सवारी में ठीक पुकार मच गई और बस से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। गनीमत रही की बस यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आनन फानन में राहगीर द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकलना शुरू कर दिया गया।
थाना प्रभारी का बयान
हादसे में घायल हुए लोगों में से 14 की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि अन्य को मामूली चोटे आईं हैं जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि बस में अधिक सवारियां होने के कारण असंतुलित होकर बस पलटी है। बस चालक और परिचालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बदबूदार कूड़े के पहाड़ में खड़ा थाना, कैसे पहुंचा टॉप-3 पुलिस स्टेशन में?

