shikohabad news : जनकल्याण सेवा समिति द्वारा रविवार को श्रीअग्रवाल पंचायती धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे नगर के युवाओं, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर स्वेक्षिक रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में 134 लोगों ने रक्तदान किया । शिविर में संस्था के संरक्षक डॉ संजीव माथुर, कुमार डेयरी के संचालक अश्वनी कुमार सिंह ठाकुर, संजीव अग्रवाल लाला, अतीश राठौर, सुरेश अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान डॉ संजीव माथुर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर में स्फूर्ति आती है। सभी स्वस्थ लोगो को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए ।
संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि महादानियों का नगर है। यहाँ के नागरिक सभी की मदद करने में आगे रहते है। नगर के लोगो के सहयोग और प्यार से ही संस्था 134 यूनिट रक्तदान करा सकी । अंत में जनकल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने सभी रक्तदानदाताओं का आभार प्रकट किया । इस दौरान अवनीश गोयल, सुनील गोयल, मोहित अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, पंकज वर्मा, मनु अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, दीपक पाण्डेय, अंकुर अग्रवाल, रोहित वर्मा, विपुल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, रवि बंसल, नीरू तोमर आदि सदस्य उपस्थित रहे ।