CBI Raid On Passport Officer of Ghaziabad: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लगातार भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कस रही है। इस बार गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में तैनात वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्र के यहां करोड़ो की संपत्ति के दस्तावेज और 60 लाख रुपये नकद मिले है। सीबीआई के अनुसार तीन ठिकानों पटना, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन व एक अन्य स्थान पर छापा मारकर साठ लाख की नकदी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, बैंक जमा खातों, बिक्री विलेखों, म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए। पता लगाया जा रहा है कि इस अधिकारी ने इतना धन कहां से जुटाया।
किन स्रोत से बनाई इतनी संपत्ति
आरोपी अधिकारी ने आय के ज्ञात स्रोत की तुलना में 146.43 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की, जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) सहित कई अहम दस्तावेज मिले, जिनसे आरोपी की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। सीबीआई ने नकदी व दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अब बैंक खातों और निवेश की जांच की जाएगी। अवैध संपत्ति का स्रोत जानने के लिए एजेंसी अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।