डॉक्टरों की जबरदस्त हड़ताल, नोएडा और दिल्ली में इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं ठप, ईएसआईसी अस्पताल में निकाला मार्च
1 min read

डॉक्टरों की जबरदस्त हड़ताल, नोएडा और दिल्ली में इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं ठप, ईएसआईसी अस्पताल में निकाला मार्च

कोलकाता में 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता और हैवानियत के बाद इंसाफ और न्याय की गूंज पूरे देश है। आज दिल्ली के सभी अस्पतालों के साथ साथ नोएडा में भी जबरदस्त हड़ताल देखने को मिली। नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में डाक्टरों ने पैदल मार्च निकाल और आरोपी को फांसी देने की मांग की। डॉक्टरों ने बताया कि हम लोग कोलकाता की वारदात को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। देश भर में डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए। उधर नोएडा के अन्य अस्पतालों में भी हड़ताल का असर देखने को मिला रहा है। जबकि ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भी डाक्टर हड़ताल पर है।
वही, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के बलात्कार और हत्या तथा उसके बाद हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। आईएमए ने सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे। इससे पहले दिन में FORDA। (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी हड़ताल का ऐलान किया था।

यह भी पढ़े : बिजली के गलत बिल आने से उपभोक्ता परेशान

 

यहां से शेयर करें