नोएडा । आजकल देखने में आ रहा है कि बढती उम्र में लोगों के हाथ पैर के जोड़ों में दर्द हो रहा है। ऐसे में डाक्टरों ने बताया है कि दर्द पर कैसे कंट्रोल किया जा सकता है। दरअसल, सर्दियों में बढ़ते जोड़ों और हड्डियों के दर्द को लेकर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर-110 नोएडा में जसौला विहार सीनियर सिटिजन ग्रुप के साथ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।
विशेषज्ञ डॉ. दीपक ठाकुर ने कहा
कार्यक्रम में आॅथोर्पेडिक एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ. दीपक ठाकुर ने बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याओंकृजैसे आॅस्टियोआर्थराइटिस, आॅस्टियोपोरोसिस, रीढ़ की तकलीफेंकृपर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुरूआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर जाँच व उपचार कराएं। साथ ही उन्होंने कैल्शियम, विटामिन-डी, संतुलित आहार, नियमित पैदल चलने और हल्के व्यायाम को बेहद जरूरी बताया।
डॉ. ठाकुर ने कहा कि महिलाओं में मेनोपॉज के बाद हड्डियां कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को बोन डेंसिटी टेस्ट करवाना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. मंजू त्यागी ने कहा कि यथार्थ हॉस्पिटल वरिष्ठ नागरिकों के लिए उन्नत और भरोसेमंद चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराता है। वहीं हॉस्पिटल की सीईओ डॉ. गौतमी ने कहा कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सुरक्षा व सुविधा अस्पताल की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

