Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी या दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। यदि पिछले वर्षों से तुलना की जाए तो सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में करीब 18 फ़ीसदी इजाफा हुआ है। कई ऐसे दिन जिले हैं जहाँ सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक हैं।
छोटे जिलों में मृतको की संख्या अधिक
खासकर छोटे जिलों में इनकी संख्या बढ़ी है। अगस्त माह में श्रावस्ती में 1700 फीसद अधिक मौतें हुई हैं। वहीं शासन के निर्देश पर अधिक हादसों वाले चिन्हित टॉप 20 जिलों में प्रयागराज पहले स्थान पर है। नोएडा का स्थाना 12वां है।
सीएम योगी ने हादसों में कमी लाने के लिए अपनाया था ये फॉर्मूला
मालूम हो कि मार्च माह में सीएम ने प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में 50 फीसद की कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। खासकर अधिक दुर्घटनाओं वाले टॉप 20 जिलों को चिन्हित कर वहां हादसे रोकने के पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा गया था। इसके बावजूद बीते आठ माह में इसमें कोई सुधार होना तो दूर, मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
क्या कहते है आंकड़े
बता दें कि जनवरी से अगस्त माह की तुलना में वर्ष इस अवधि में सड़क हादसों में 14.2 फीसद का इजाफा हुआ है। वहीं इसमें होने वाली मौतों में 17.8 फीसदी, जबकि घायलों की संख्या में 15.4 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं टॉप 20 जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में 11.5 फीसदी, मृतकों की संख्या में 15.2 फीसदी और घायलों की संख्या में 10.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।
शासन द्वारा चिन्हित टॉप 20 जिलों की स्थिति (जनवरी से अगस्त)
जिला मृतकों की संख्या इजाफा (फीसदी में)
प्रयागराज 522 47.9
आगरा 503 33.8
हरदोई 514 33.5
अलीगढ़ 472 21.3
मथुरा 472 21.3
सीतापुर 406 20.1
कानपुर नगर 409 18.6
उन्नाव 421 16.6
गोरखपुर 342 15.9
लखनऊ 432 14.0
बदायूं 274 13.7
गौतमबुद्धनगर 341 11.8
बाराबंकी 341 9.6
कुशीनगर 289 5.9
बिजनौर 281 5.2
बुलंदशहर 410 4.9
शाहजहांपुर 305 3.4
बरेली 297 0.3
मेरठ 247 3.9
खीरी 309 9.1
इन जिलों में मौतों में सर्वाधिक इजाफा (जनवरी से अगस्त)
जिला मौतों की संख्या इजाफा (फीसदी में)
महोबा 126 77.5
भदोही 107 62.1
सोनभद्र 266 50.3
प्रयागराज 522 47.9
देवरिया 218 44.4
रायबरेली 312 43.8
चित्रकूट 139 40.4
मैनपुरी 266 38.5
श्रावस्ती 2 72 38.5
झांसी 252 37.0
यह भी पढ़ें: खाना खाने जाना पड़ा महंगा, बुलेट टैंकर से टकराई तीन छात्रों की दर्दनाक मौत

