क्या आप जानते है कैसे होती है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा, ऐसे देती है सीक्रेट सर्विस देती है सुरक्षा कवच!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला इस वक्त दुनियाभर में चर्चा का विषय बना है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप को गोली से निशाना बनाने की कोशिश तब हुई जब वह पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप ने कहा है कि उनके दाएं कान के ऊपरी हिस्से पर गोली लगने से वो घायल हुए हैं।
इस वारदात के बाद ट्रंप की सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कैसे हमलावर लोडेड राइफल लेकर ऊंची इमारत पर चढ़ गया। अमेरिका में तमाम लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अगर कड़ी सुरक्षा दी जाती है तो फिर शनिवार की रैली में चूक क्यों हुई? रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में, ट्रंप को मुख्य रूप से सीक्रेट सर्विस, स्थानीय पुलिस और एन्य जांच एजेंसियों द्वारा सुरक्षा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: यूपी के दस सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा झोकेंगी पूरी ताकत, जंयत चल सकते है अजगर की चाल

पुलिस और सीक्रेट सर्विस ऐसे करती है सुरक्षा
ट्रंप के ज्यादातर चुनावी अभियान से जुड़े कार्यक्रमों के दौरान, स्थानीय पुलिस कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा करती है और इस दौरान वह सीक्रेट सर्विस की भी सहायता करती है। इसके अलावा सुरक्षा विभाग के भीतर अन्य एजेंसियों के एजेंट भी कभी-कभी सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। कार्यक्रम से पहले, सीक्रेट सर्विस के एजेंट बम या अन्य खतरों से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह चेक करते हैं। इसके अलावा ट्रंप जिस वाहन में आते हैं, उसके आगे- पीछे हमेशा एक मजबूत सुरक्षा घेरा रहता है और सुरक्षा काफिला भी उनके साथ चलता है। सुरक्षा और जांच अफसर आमतौर पर कार्यक्रम स्थल के पास सिक्योरिटी बैरिकेडिंग लगा देते हैं और कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ता है। हथियारों से लैस सुरक्षा एजेंट सभी उपस्थित लोगों के बैग और यहां तक कि पर्स की भी तलाशी लेते हैं। रैली में जाने वालों की हाथों से भी गहन तलाशी ली जाती है।

यह भी पढ़ें: US Election: डोनाल्ड ट्रंप की रैली में चली गोलियां, दो लोगों की मौत

 

2020 में सेवानिवृत्त हुए सीक्रेट सर्विस के पूर्व एजेंट पॉल एकलॉफ ने कहा कि एजेंट समय से पहले ही सभी छतों का सर्वेक्षण कर लेते थे. एकलॉफ ने कहा, यह व्यक्ति (हमलावर) या तो तब तक खुद को छिपाए रखा था जब तक जांच हुई थी या तब तक खतरा नहीं था जब तक कि उसने अपने हथियार नहीं दिखा दिए। ट्रम्प के घायल होने के कुछ ही क्षणों बाद, पूर्व राष्ट्रपति को सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने घेर लिया और एक ढाल बना दी। इस बीच बड़ी संख्या में हथियारों से लैस एजेंट भी बॉडी आर्मर और राइफल लेकर मंच पर आ गए और संभावित खतरे को देखते हुए वहां स्कैन करते दिखाई दिए।

न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने एक्स पर लिखा
पेन्सिलवेनिया में आज की रैली में जो कुछ हुआ, वह भयानक है। मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, उनके परिवार और आज के कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। इस देश में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग पांचों शहरों में कुछ स्थानों पर अधिकारियों को तैनात कर रहा है।

यहां से शेयर करें