क्या आपको पता है! लाखों रुपए मीटर की जमीन को हजारों रुपए में कैसे बेचते हैं कॉलोनाइजर

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार अवैध कॉलाेिनयों का काटना जारी है। सोशल मीडिया पर जमकर विज्ञापन और प्रचार करने के बाद भी प्राधिकरणों की निगाह में कॉलोनाइजर नहीं आते। इसे प्राधिकरण की लापरवाही कहें या फिर सांठगांठ यह तो जांच का विषय है, लेकिन जब भोले भाले लोग कॉलोनाइजरों की गिरफ्त में आ जाते हैं, तब जाकर प्राधिकरण कार्रवाई करता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जहां लाखों रुपए वर्ग मीटर की जमीन का बाजार रेट है वहां हजारों रुपए में कॉलोनाइजर कैसे बेचते हैं। दरअसल प्राधिकरणों के अधिसूचित क्षेत्र में कॉलोनाइजर बेहद सक्रिय हैं और किसानों से खेत लेने के बाद उसे बेच देते हैं। कही कही तो किसान भी प्राधिकरण से मुआवजा ले चुके है और उसी जमीन पर कॉलोनाइजर कालोनी काट रहे है।

खुलेआम प्राधिकरणों के क्षेत्र में करीब 25 से 50 प्रतिशत प्राधिकरण के रेट से कम पर भूखंड बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में तो कॉलोनाइजर और भू-माफिया विला तक बनाकर बेचने लगे हैं। समय-समय पर प्राधिकरण कार्रवाई करता है, मगर अधिकारियों की आंख उसे वक्त नहीं खोलती जब यहां निर्माण कार्य हो रहा होता है। ग्रामीण भी आए दिन शिकायतें करते हैं। बावजूद इसके प्राधिकरण अफसर कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई नहीं करते। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पब्लिसिटी कर कॉलोनाइजर सस्ते में जमीन दिलाने के नाम पर लोगों को जमकर ठग रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर देखा जा सकता है कि आकर्षित विज्ञापन डालकर यह लोगों को अपनी ओर खींचते हैं।

यह भी पढ़े : Noida Authority: किसानों ने प्राधिकरण के तीनों गेटों पर डाला डेरा, कामकाज ठप

 

बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 168 के पास 200 वर्ग मीटर का भूखंड 8 से 10 लख रुपए में देने का वादा किया जा रहा है। विज्ञापन फेसबुक पर देखे जा सकते हैं। यह जमीन नोएडा की अधिसूचित है और हिंडन और यमुना नदी के बीच में आती है। वहीं ग्रेटर नोएडा के पतवाड़ी, बिसरख, जलपुरा, खोदना खुर्द, तिलपता, हैबतपुर और चिपियाना बुजुर्ग आदि में कॉलोनाइजर 20000 से 25000 रुपए वर्ग मीटर के हिसाब से खुलेआम जमीन बेच रहे हैं और यहां विला बनाकर भी लोगों को देने का वादा कर रहे हैं। इतना ही नहीं अधिकतर स्थानों पर विला निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन बात कर अलीगढ़-टप्पल मार्ग पर धड़ाधड़ कालोनी काटी जा रही है। यहां 5000 से 10000 वर्ग गज के हिसाब से प्लॉट बेचे जा रहे हैं कुछ कॉलोनाइजर विला भी बना रहे हैं। हालांकि प्राधिकरण बीच बीच में कार्रवाई करते है। हाल ही में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कई स्थानों पर अभियान चलाकर तोड़फोड़ की और जमीन अपने कब्जे में ली है।

यहां से शेयर करें