अवैध कॉलोनियों में प्लाट या फ़्लैट न खरीदे: प्रदीप सिंह 

ghaziabad news  अपर सचिव एवं  प्रवर्तन जोन-5 प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जीडीए की प्रवर्तन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई।
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद जाहिद हुसैन पुत्र  अफसर अली एवं  युसुफ अली पुत्र   मुस्तफा अली की अवैध रूप से विकसित की जा रही ग्राम पिपलहेडा के खसरा सं.-335 पर, एसआर एनक्लेव कॉलोनी में प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग की टीम ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की। साथ ही अवैध कॉलोनी में काली सड़कों, डिवाइडर और बिल्डर का साइट आॅफिस को भी बुलडोजर से तोड़ा गया। हालांकि अवैध निर्माध कर्ताओं ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन थाना-धौलाना पुलिस एवं जीडीए पुलिस ने ग्रामीणों एवं विकासकर्ताओं को खदेड़ दिया।
जीडीए के अपर सचिव एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन-05 प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अवैध कालोनियों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कोई भी अवैध निर्माण क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा । कहा कि आम जनमानस किसी भी अवैध कालोनियों में प्लाट या फ़्लैट न खरीदे । अन्यथा भविष्य में भारी  नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस मौके पर प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियन्ता,अवर अभियंता,सुपरवाइजर एवं प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा ।

 

यहां से शेयर करें