अवैध कॉलोनियों में भूखण्डों का क्रय,विक्रय न करें:प्रदीप सिंह

जीडीए के अपर सचिव के नेतृत्व में प्रवर्तन विभाग ने अवैध कॉलोनियों में  चलाया ध्वस्तीकरण अभियान  
ghaziabad news   जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जीडीए के  प्रवर्तन विभाग ने जोन-3 मे वृहद ध्वस्तीकरण अभियान चलाया । जीडीए वीसी अतुल वत्स  के निर्देश पर मंगलवचार को अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अशोक जैन व सचिन चौधरी के जरिए  फ्रेण्ड्स कॉलोनी निकट ग्राम मटियाला में लगभग 25 बीघा जमीन, नीरज मलिक, योगेश चौधरी आदि के जरिए  गोविन्द धाम कालोनी निकट ग्राम मटियाला पर लगभग 22  बीघा जमीन  और   नीरज मलिक व  योगेश चौधरी,  अशोक जैन व   सचिन चौधरी,   सुभाष चौधरी व नरेन्द्र चौधरी,  आदित्य कुमार व  नितिन के जरिए ग्राम मटियाला, गाजियाबाद में लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल, मुकेश वर्मा के जरिए ग्राम मटियाला, गाजियाबाद में करीब  20 बीघा  जमीन में एवं  अमित चौधरी व  सचिन चौधरी के जरिए फ्रेण्डस कालोनी के बगल में ग्राम मटियाला मलगभग 12 बीघे जमीन में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। अवैध कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल तोड़े गए है। हालांकि ध्वस्तीकरण के समय स्थानीय विकासकर्ताओं,निर्माणकर्ताओं ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन प्राधिकरण की टीम ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह न कहा कि अनाधिकृत रूप से विकसित कॉलोनियों में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता गण एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद  रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें