होली दहन के लिए निर्धारित स्थानों पर निगम ने डलवाई मिट्टी, स्वच्छ होली मनाने के लिए शहर वासियों से अपील
ghaziabad news नगर निगम ने होलिका दहन के लिए निर्धारित 289 स्थानों पर मिट्टी भी डलवाने का कार्य शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त ने भी शहर वासियों से एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव रखते हुए अच्छे रंग लगाने तथा उत्साह से होली मनाने की अपील की है।
नगर आयुक्त ने होली से पूर्व व बाद में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए टीम को निर्देशित किया है,
मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नगर निगम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजियाबाद की सीधा सड़कों पर होलिका दहन ना हो, इसके लिए निर्धारित स्थानों पर मिट्टी डलवाई गई है, सीधा सड़क पर होलिका दहन करने से सड़क को भी नुकसान पहुंचता है।
कवि नगर एरिया में 105 स्थान, सिटी जोन में 90 स्थान, विजयनगर में 28 स्थान, मोहन नगर क्षेत्र में 40 स्थान, वसुंधरा में 26 स्थान पर होलिका दहन के लिए निगम ने मिट्टी डलवाई है।
ghaziabad news