जल व पर्यावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए हर सम्भव कार्य करें: सीडीओ

ghaziabad news  मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व डीएफओ ईशा तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल व पर्यावरण को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए हर सम्भव कार्य किया जाए, ताकि जनपदवासियों को स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि हिण्डन नदी को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए। पर्यावरण विभाग, जिला गंगा समिति, नगर निगम, जल निगम, जीडीए, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड सहित सम्बंधित विभाग हिण्डन को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं सौन्दर्यीकरण कराने के लिए फार्मेट तैयार कर आगामी सप्ताह तक रिर्पोट प्रस्तुत करें, साथ ही हिण्डन नदी में गिरने वाले सभी नाले जो टैप व अनटैप हैं उसका पूरा विवरण प्रस्तुत करें। इस मौके पर जीडीए, नगर निगम, वन विभाग, पर्यावरण विभाग, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड,
पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, भूगर्भ जल विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत समेत अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें