डीएम ने पुरा महादेव मंदिर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

bagpat news  श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दूसरे सोमवार को जनपद बागपत के प्रसिद्ध परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसी क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सोमवार को प्रात: मंदिर परिसर एवं आसपास के कांवड़ मेले क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा, स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा विकसित कांवड़ यात्रा एप को अब तक 16,480 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर कांवड़ यात्रा एप के क्यूआर कोड प्रदर्शित किए जाएं, ताकि श्रद्धालु इस एप का उपयोग कर पार्किंग स्थल, बस अड्डा, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, कंट्रोल रूम नंबर सहित मंदिर परिसर में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पार्किंग तक लगाए गए बैरीकेडिंग, स्वास्थ्य शिविरों की उपलब्धता, साफ-सफाई की स्थिति, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा मंदिर आने-जाने वाले मार्गों पर निरंतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य शिविरों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा औषधियों, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था और एम्बुलेंस की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तैयारी के साथ तैनात रहे। बैरीकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जाए तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी की जाए।
डीएम व एसपी ने कांवड यात्रा पर की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा


bagpat news  जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने हेलीकॉप्टर द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करते हुए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कावड़ यात्रियों, शिव भक्त श्रद्धालुओं पर पर पुष्प वर्षा की। परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पूरा पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला 21 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक लगाया जा रहा है।जिसमे काफी संख्या में शिव श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। पूरा महादेव मंदिर की मान्यता और प्राचीनता मानी जाती है और श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान बागपत से ही करते है।इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शिवरात्रि से पूर्व जनपद के समस्त कावड़ मार्गों पर शिव भक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की और उनका अभिवादन व स्वागत किया।

 

यहां से शेयर करें