शाहबेरी में अवैध निर्माण पर डीएम सख्त: FIR के बाद अब इन बिल्डरों की गिरफ्तारी को छापेमारी
Greater Noida। शाहबेरी में रोक के बावजूद अवैध तरीके से निर्माण हो रहा है। इसकी जानकारी जैसे गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को मिली, तभी जांच के आदेश दे दिए गए। अब इस मामले में फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 25 माफियाओं पर एफआईआर करवाई है। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि जल्द इन 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शाहबेरी में लाख कोशिशों और दावों के बावजूद अवैध निर्माण नहीं रुक पा रहा है। बार-बार निर्माण कार्य बंद कराने के दावों के बीच बिल्डर, कॉलोनाइजर और भूमाफिया यहां सक्रिय हैं। डीएम के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वाले ऐसे 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल वन के सहायक प्रबंधक ने बिसरख कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए हैं। इनमें एक एफआईआर में 11 और दूसरी में 14 लोगों को नामजद किया गया है। सहायक प्रबंधक के मुताबिक शाहबेरी के विभिन्न खसरा नंबर पर आरोपी अवैध निर्माण कर रहे हैं। कुछ आरोपियों द्वारा यहां क्रिकेट स्टेडियम बनवाया जा रहा है। कुछ ने बहुमंजिला इमारत बनवाने का काम शुरू कर रखा है। कुछ लोग दुकान बना रहे हैं। इसके अलावा टीन शेड बनाकर भी अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण की टीम ने कई बार अवैध निर्माण को रुकवाया है, लेकिन आरोपियों ने चोरी छिपे अवैध निर्माण जारी रखा। अब ऐसे लोगों के खिलाफ प्राधिकरण ने केस दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े : भीखारियों के लिए बना ये प्लानः नोएडा सीईओ सड़को से ऐसे करेंगे सफाया
इन लोगों पर केस दर्ज करवाया गया
सहायक प्रबंधक ने बिसरख कोतवाली में अवैध निर्माण करने वाले सगीर, राजेश कुमार भारद्वाज अशमत खान, जगवीर सिंह कसाना निवासी गाजियाबाद, यासीन निवासी शाहबेरी, कपिल अरोड़ा निवासी नई दिल्ली, सहरियार खान निवासी सिंभावली हापुड़, वैभव मिश्रा निवासी एटा, शिवकुमार बंसल निवासी न्यू कोंडली दिल्ली, तालिब हुसैन निवासी शाहबेरी, दीप्ति मिश्रा निवासी मुनिरका साउथ दिल्ली और सगुवा निवासी शाहबेरी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इसके अलावा मुजाहिद हुसैन खान निवासी शाहबेरी, संतोष चौधरी, शशांक चौधरी निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, निशांत और प्रशांत निवासी चिपियाना बुजुर्ग, मंगेश निवासी रोजा याकूबपुर, राजपाल सिंह, श्योराज सिंह, आसेराम, जिले सिंह निवासी चौड़ा सहादतपुर नोएडा, मनीष व संदीप निवासी रोजा याकूबपुर और कादिर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शाहबेरी में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दो एफआईआर हुई हैं। दोनों की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दो इमारतें गिरने से नौ लोगों की हुई थी मौत
17 जुलाई 2018 को शाहबेरी तब सुर्खियों में आया था, जब एक दूसरे के अगल बगल बनी दो इमारतें गिर गई थीं। हादसे में एक बच्चे और दो महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से प्रधिकरण, पुलिस, प्रशासन काफी सख्त है। इसके बावजूद यहां अवैध निर्माण नहीं रुक रहा है। बिल्डर, कॉलोनाइजर, भूमाफिया अवैध निर्माण करने में जुटे हैं।