डीएम बोले, गौतम बुद्ध नगर में व्यपारियों करें बिना रूकावट के काम
1 min read

डीएम बोले, गौतम बुद्ध नगर में व्यपारियों करें बिना रूकावट के काम

जनपद गौतम बुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अहम बैठक की। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना। बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि दादरी में सब्जी मंडी में ठेले पटरी वालों के द्वारा काफी अतिक्रमण किया हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भंगेल, बरौला में एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क खराब होने के कारण सड़क पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है एवं पूरे दिन यहां धूल उड़ती रहती है तथा सेक्टर 51 होशियारपुर में रेड लाइट के पास यू टर्न के कारण होने वाली समस्या के संबंध में भी बताया।

यह भी पढ़े : सेक्टर 164 में औद्योगिक इकाइयों को आवंटित किए भूखंड लेकिन मौके पर है अभी खेत

 

ये है प्रमुख समस्याएं
इसी प्रकार नोएडा में विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों की वाहनों की पार्किंग की समस्या भी बताई गई। बाट माप विभाग से संबंधित समस्या के संबंध में ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी न किए जाने की जानकारी डीएम को उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों के द्वारा आज जो समस्याएं व्यापार बंधु की बैठक में उठाई गई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का संज्ञान लेते हुए समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं के लिए व्यापार बंधु बैठक का इंतजार न किया जाए। यदि किसी भी अधिकारी के संज्ञान में व्यापारियों की समस्याएं आती हैं तो संबंधित अधिकारी के द्वारा तत्काल उसका निराकरण सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके।

यह भी पढ़े : पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देहरादून वंदे भारत किया रवाना

 

उन्होंने कहा कि जनपद के आर्थिक विकास में व्यापारी बंधुओं का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए अधिकारियों का दायित्व बनता है कि व्यापारी बंधुओं के सम्मुख जो समस्याएं आ रही हैं उनका बहुत ही गंभीरता के साथ अनुश्रवण करते हुए समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन उपायुक्त प्रशासन राज्य कर नोएडा अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, एसीपी सूर्य कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक, विद्युत विभाग, यूपीसीडा, प्राधिकरण के अधिकारी गण, बाट माप के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारियों तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।

यहां से शेयर करें