डीएम ने लिया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का जायजा

Noida News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने काशीराम आवास सोसाइटी, सेक्टर पाई और सुपरटेक सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों  से संवाद किया और उन्हें मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रहे।

मेधा रूपम स्वयं सुपरटेक सोसाइटी में बीएलओ के साथ पांचवें तल तक जाकर घर-घर पहुंचीं और नागरिकों से सीधे फीडबैक लिया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं और अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

काशीराम आवास परिसर में उन्होंने मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और निवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार प्रतीक चौहान, शहर मिशन प्रबंधक शीला, निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: 23 को सर छोटू राम जयंती पर गुर्जर-जाट भाईचारा सम्मेलन

यहां से शेयर करें