डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने किसान दिवस में गंभीरता से सुनी किसानों की समस्या

ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान समाधान दिवस में किसानों ने सिंचाई, बिजली, सड़क और मंडियों से जुड़ी परेशानियों को डीएम के सामने खुलकर रखी।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों की हर शिकायत का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निस्तारण के बाद उसकी आख्या और फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की और यह पाया कि कुछ शिकायतों का अब तक निस्तारण नहीं हो पाया है।
उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई कर उन शिकायतों का निस्तारण कराने के आदेश दिए। डीएम ने चेतावनी दी कि किसान दिवस में किसी भी विभाग का अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित नहीं रहेगा और यदि ऐसा पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तय है।
उन्होंने कहा कि किसान दिवस महज औपचारिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह किसानों की समस्याओं के स्थायी समाधान का सशक्त माध्यम है और सभी विभागों को इसे गंभीरता से लेना होगा। बैठक में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह ने रईसपुर-सदरपुर मार्ग की बदहाल स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब गहरे गड्ढों और बारिश के पानी से सड़क पर आवागमन मुश्किल हो गया है। सड़क की दुर्दशा से किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
जिलाधिकारी ने इन सभी विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं को हल करना ही उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ghaziabad news

किसान दिवस में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई: डीएम
गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी अधिकारी किसान दिवस में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसानों की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के लिए प्रत्येक किसान दिवस में अधिकारी उपिस्थित रहेंगे।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी (भू-अ.)  विवेक मिश्र,उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र,विद्युत, सिंचाई, गन्ना, लोक निर्माण, जल निगम, नगर निगम, मंडी समिति, जीडीए सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी और  150 से अधिक किसान मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें