डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में तेजी लाने के दिए निर्देश

Ghaziabad news  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़  ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से निर्धारित समयान्तराल में एसआईआर का कार्य पूरी तरह पूरा हो जाएगा।
डीएम ने कहा कि किसी भी निर्वाचक का नाम मतदाता सूची से छूटने या हटना नहीं चाहिए , इसके लिए बीएलओ से लेकर जनता तक सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने बताया कि  30 नवंबर 2025 (रविवार)  को भी सभी बीएलओ अपने- अपने बूथों पर ड्यूटी करेंगे। मतदाता गणना प्रपत्र (एसआईआर फॉर्म) प्राप्त करने और जमा करने के लिए सीधे बूथ पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीएलओ के वितरित गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली पूजा रानी-10,000 का प्रतीकात्मक चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही शालिनी अग्रवाल, पूनम शर्मा, अनुष्का चौधरी, विपिन कुमार गौड़, शिवलली, प्रतीक्षा अग्रवाल, ममता सिंह एवं शीतल चौधरी को 5,000- 5,000 के चेक।
सभी विजेता 56-सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कर्मी हैं।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट  डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि दो दिन का फैमिली पैक 5 या 7-स्टार होटल में प्रदान किया जाएगा।
एसआईआर-2026 की प्रगति रिपोर्ट 
जनपद में कुल 3089 बीएलओ एवं धौलाना क्षेत्र में 135 बीएलओ कार्यरत हैं। 29 नवंबर 2025, सुबह 10 बजे तक कुल प्रगति 36.87 फीसद रहा।
विधानसभा प्रगति फीसदी
लोनी (53) 38.2
-मुरादनगर (54)  43.74
-साहिबाबाद (55)  27.39
-सदर (56)  38.36
-मोदीनगर (57)  52.68
कहा से प्राप्त करें गणना प्रपत्र? 
लोनी तहसील के मतदाता, वीआरसी सेंटर, तहसील लोनी से ,मोदीनगर तहसील के मतदाता   वीआरसी सेंटर  तहसील मोदीनगर से ,सदर, साहिबाबाद, मुरादनगर, धौलाना, वीआरसी सेंटर, तहसील सदर से गणना प्रपत्र प्राप्त क्र सकते है।
एक क्लिक पर प्राप्त करें आॅनलाइन सेवाएं
1. फॉर्म-6  18 प्लस युवाओं के लिए नया पंजीकरण
2. फॉर्म-7  नाम हटाने के लिए
3. फॉर्म-8  नवीनीकरण/अपडेट
4. एसआईआर गणना प्रपत्र  आॅनलाइन भरने की सुविधा
5. 2003 से अब तक की मतदाता सूची और ईपीआईसी नंबर की जानकारी
6. टोल फ्री 1950  या नजदीकी निर्वाचन कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है
हरेक को प्रक्रिया की जानकारी हो जरूरी नहीं
डीएम मांदड़ ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर किसी को सारी प्रक्रिया की जानकारी हो। इसलिए जन-जागरूक लोग आगे आएं, मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मदद करें। कार्य समय से पूर्ण होगा तो डिजिटाइजेशन भी समय पर हो जाएगा। सभी मतदाताओं को एसआईआर के बारे में जागरूक करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सुनिश्चित करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

Ghaziabad news

किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूटे: एडीएम


Ghaziabad news  उप निर्वाचन अधिकारी/एडीएम सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को समय से और शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
उप निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि 30 नवंबर 2025 को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर गणना प्रपत्र के कार्य करेंगे।
उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वह अपने-अपने बीएलए और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर अभियान में सहयोग दें, ताकि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूटे।
उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करने, गणना प्रपत्र भरवाने और समय से जमा कराने में सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि प्राप्त फार्मों का डिजिटाइजेशन भी समय पर पूरा किया जा सकें। इस मौके पर भाजपा से सुभाष चन्द्र शर्मा, कांग्रेस से राजेन्द्र शर्मा और बसपा से मनोज कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

डीएम रविन्द्र कुमार मांदड ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण


Ghaziabad news  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने शनिवार को ईवीएम वेयरहाउस में सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश-निकास व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, सुरक्षा तंत्र, तथा वेयरहाउस की साफ सफाई का बारीकि से मासिक निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम के सुरक्षित भंडारण से जुड़े निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
डीएम ने कहा कि वेयरहाउस में रखरखाव की सभी व्यवस्थाएं समय-समय पर अपडेट रहें और किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग और दस्तावेजों के उचित संधारण पर भी जोर दिया। इस मौके पर भाजपा  से सुभाष चंद्र शर्मा, समाजवादी पार्टी से ताहिर हुसैन,कांग्रेस से राजेंद्र शर्मा,बीएपी  से मनोज कुमार ,इसके अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें