Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मॉंदड़ ने कहा कि उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा करें, ताकि वास्तविक स्थिति और पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों में कोई अंतर न रहे।
उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों को राजस्व संग्रह बढ़ाने व नियमित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पाक्षिक समीक्षा बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बैठक में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
तहसील स्तर पर टास्क फोर्स कमेटी गठित कर कब्जाधारियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। पेशेवर कब्जाधारियों के विरुद्ध एंटी भूमाफिया अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री, पीएम सूर्य घर योजना, फैमिली आईडी सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराए जाने और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम एफ/आर, एडीएम ई, एडीएम न्यायिक, एडीएम एल/ए, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news
शिकायतों का समय से करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: डीएम

Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जनता दर्शन में पीड़ितों की समस्याओं को बारीकि से सुना और समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का 100 फीसदी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। स्थलीय निरीक्षण योग्य शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर ही समाधान किया जाए। शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाए। अधिकारी सदैव तत्पर रहें ताकि जन शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी समाधान हो।
ुइस मौके पर एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एडीएम न्यायिक अंजुम बी., सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

