डीएम मेधा रूपम की चेतावनी,शिकायतों के निस्तारण में अफ़सर न बरतें किसी भी प्रकार की कोताही

142 शिकायतों में से 11 का मौके पर निस्तारण
ग्रेटर नोएडा । आज यानी शनिवार को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गौतम बुद्ध नगर जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जनपद में कुल 142 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याएं सुनीं। तहसील सदर में कुल 8 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। प्रत्येक शिकायत की मौके पर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण जारी करने एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। यहां कुल 84 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहां कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, प्रभागीय वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने बारीकि से सुनीं 207 पीड़ितों की फरियाद

यहां से शेयर करें