Greater Noida । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 61 नोएडा 62 दादरी एवं 63 जेवर में कुल 1868 मतदेय स्थल है।
बीएलओ से समन्वय स्थापित कर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करें
उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दल प्रत्येक मतदाता स्थल पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट की सूची संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि नियुक्त करने से पुनरीक्षण संबंधी प्रक्रिया में पारदर्शिता आती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से कहा कि उनके बीएलए बूथ पर नियुक्त बीएलओ से समन्वय स्थापित कर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने, मतदाता सूची में पंजीकृत मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम विलोपित करने में सहयोग करें, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान आलेख्य प्रकाशन एवं अंतिम प्रकाशन के समय समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दालों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी एवं फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई जाती है तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्राप्त फॉर्म 6, 7 व 8 के निस्तारण के बाद ईआरओ नेट से जनरेट फॉर्म 9, 10, 11, 11 ए व 11 बी प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराए जाते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाताओं के रूप में पंजीकृत होने के लिए वर्ष में कुल 4 अहर्ता तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।
उक्त अर्हता तिथियों में कोई व्यक्ति/नागरिक 18 वर्ष पूरी कर रहा हूं अथवा करने वाला हो, तो वह आवेदन कर सकता है, अर्हता तिथि के आधार पर उसे नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस का भी स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।