DM ने चलाया साफ सफाई फागिंग सैनिटाइजेशन का महाअभियान

अमरोहा। cleanliness fogging sanitization campaign: बदलते मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है जिसको देखते हुए डीएम के निर्देशन में कर्मचारियों ने अभियान चलाकर साफ सफाई एंटी लारवा दवा का छिड़काव फागिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य किया।
डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि जनपद में वर्षा के प्रभाव व बदले मौसम के प्रभाव से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार विशेष साफ-सफाई फॉगिंग सैनिटाइजेशन दवाओं का छिडकाव का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा है। इसके लिए रोस्टर के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों की साफ सफाई जल निकासी वाली नालियों व जल भराव वाले स्थलों पर एंटी लारवा चूना का छिड़काव कराया जा रहा है ज्यादा मच्छरों के प्रकोप वाले स्थलों पर सैनिटाइजेशन फॉगिंग का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा है।

cleanliness fogging sanitization campaign:

बताया कि दिनांक 4 सितंबर से 12 सितंबर तक लगातार यह अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चलाया जाएगा इसके रोस्टर तैयार किया गया है रोस्टर के अनुसार नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं। जो कि समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा द्वारा आज जोया ब्लॉक के डिडौली व शिवनाली का निरीक्षण किया गया है। इसी क्रम में जिला पंचायत राज्य अधिकारी पारुल सिसोदिया के द्वारा अमरोहा ब्लाक के बादशाहपुर व पीला कुंड का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:- Crime News:दो वाहन चोर गिरफ्तार, 18 बाइक बरामद

cleanliness fogging sanitization campaign:

जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में 10 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सभी के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिया है।रोस्टर के अनुसार 4 सितंबर को 91 गांव में और आज 5 सितंबर को 92 गांव में अभियान चलाकर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन फॉगिंग दवाओं को छिड़काव कराया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को कहा है कि इस अभियान में लापरवाही किए जाने वाले अधिकारी कर्मचारी बख्से नहीं जाएंगे यह सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसको अधिकारी गंभीरता से लें और अपने निर्देशन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर यह कार्य कराएं।

यहां से शेयर करें