असुआ में पीएम आवास योजना के सर्वेयर कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण 

Firozabad / Shikohabad news  जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ मंगलवार को विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ग्राम असुआ विकासखंड शिकोहाबाद में प्रधानमंत्री आवास सर्वे की स्थितियों को देखा, साथ ही साथ इस योजना में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वार्ता भी की। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हमारा प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो, साथ ही साथ हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित न हो।  उन्होंने परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि ग्राम असुआ में मजरा अनुसार सचिवों की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे सभी पात्र व्यक्तियों का चुनाव करके इस योजना से उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
Firozabad / Shikohabad news
     डीएम इस बात पर बेहद खुश नजर आऐ कि जो भी आवास आवंटित हुए हैं, वह सब मातृशक्ति के नाम पर हैं जो हमारे प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार है। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात् यहां गांव में चल रहे सिरसा नदी के पुनरोद्धार के कार्य को भी देखा । उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनपद की इस महत्वपूर्ण नदी को पुनर्जीवित करने में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी युवाओं का भी आह्वान किया वह भी अपना श्रमदान इस महत्वपूर्ण योजना में करें, यह नदी जनपद में 108 किलोमीटर में फैली है, इसलिए इस नदी को पुनर्जीवित करना हम सभी का दायित्व है।  निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। वहीं ग्राम सभा चिरहुली भी गए, जहां पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस नदी की पटरी को 5 फुट चौड़ा किया जाए। साथ ही जगह-जगह चेक डैम बनाए जाए। इस गांव में पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया, यहां अध्ययनरत् विद्यार्थियों से उन्होंने वार्ता की । कहा कि यहां पर पुस्तकालय स्थापित होने से हम सबको ज्ञानअर्जन हेतु बाहर नहीं जाना पड़ता है। डीएम ने यहां पर एस0एस0जी0 की महिलाओं से भी वार्ता की। डीएम को अवगत कराया गया कि इस गांव में कुल 9 समूह बने हैं । उन्होंने कहा कि समूहों की संख्या और बढ़ायें । डीएम ने समूह की महिलाओं से वार्ता भी की।
        जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सांती में बन रही अस्थाई गौशाला जो कि विकासखंड हाथवंत में स्थित है, का निरीक्षण किया, इस गौशाला को बनाने का कार्य 15 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था, जिसे दिसंबर 2024 में पूरा होना था। परंतु अभी भी 25 प्रतिशत कार्य बाकी है, इस पर जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखे, और इसका निर्माण कर रहे ठेकेदार पर एफआईआर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से यह भी कहा कि मनरेगा से यहां की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए, साथ ही यहां पर खड़ंजा इत्यादि का निर्माण भी कराया जाए।  भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे , डीसी मनरेगा आदि थे ।
Firozabad / Shikohabad news
यहां से शेयर करें