1 min read
डीएम ने किया आवासीय विद्यालय केजीबीवी एका का निरीक्षण
firozabad news जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गुरुवार को विकास खण्ड एका में बालिकाओं हेतु संचालित आवासीय विद्यालय केजीबीवी एका का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित 100 के सापेक्ष 90 छात्रायें उपस्थित पाई गई। वार्डन सहित 04 फुल टाईम टीचर एवं 01 पार्ट टाईम टीचर तथा चपरासी व चौकीदार उपस्थित पाये गये व 01 शिक्षिका प्रसूति अवकाश पर पाई गई । निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कक्षा 07 की छात्राओं से विज्ञान एवं गणित के प्रश्न हल कराये । उन्होने कक्षा 7 की छात्रा नीरू से घातांक सम्बन्धित नियम बनाकर प्रश्न हल कराया एवं कक्षा 7 की छात्रा प्रियंका से परिमेय संख्याओं का आरोही क्रम हल कराया।
firozabad news
डीएम ने ने कक्षा 08 की छाया मिथलेश से निरपेक्ष मान सम्बन्धित सवाल तथा कक्षा 08 की छात्रा काजल से विज्ञान विषय एवं सोने के भण्डार कहाँ-कहाँ पाये जाते है सम्बन्धित जानकारी की गई। बालिकाओं के द्वारा प्रश्नों को सही प्रकार से हल कराये जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कक्षा 08 में बालिकाओं से पेन्टिंग आदि की जानकारी करने पर कक्षा 08 की छात्रा से महात्मा गाँधीजी का चित्र बनाने हेतु निर्देशित करने पर बालिका के द्वारा ब्लैक बोर्ड पर महात्मा गाँधी जी का चित्र बनाकर दिखाया गया।
कम्प्यूटर कक्ष में इनवर्टर का कनेक्शन कराने के दिए निर्देश –
वहीं जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत न आने के कारण कम्प्यूटर नहीं चल रहे थे, जिस पर उनके द्वारा कम्प्यूटर कक्ष में इनवर्टर का कनेक्शन कराये जाने हेतु वार्डन को निर्देशित किया गया। वार्डन के द्वारा विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र का होने तथा वोल्टेज की समस्या से अवगत कराने पर जिलाधिकारी के द्वारा सम्बन्धित जे०ई० को विद्युत वोल्टेज सही कराने तथा सही आपूर्ति करने के निर्देश प्रदान किये गये। शिक्षण कक्षों में टाईल्स न पाये जाने के कारण चैयरमेन के माध्यम से आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कक्षों में टाईल्स की व्यवस्था कराने के निर्देश प्रदान किये गये। जिलाधिकारी के द्वारा रसोईघर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त उनके द्वारा वार्डन एवं समस्त शिक्षिकाओं की बैठक लेकर विद्यालय के सुचारू संचालन, उच्चीकृत केजीबीवी में नामाकंन बढ़ाने एवं अन्य समस्त प्रकार सामग्री को सही कराकर गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए गये।