meerut news जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने आईटीआई साकेत और कंकरखेड़ा स्थित मार्शल पिच में बनाए गए ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभावार सुरक्षित रखी गई ईवीएम मशीनों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था तथा वेयरहाउस की साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और नियमित रूप से निगरानी व्यवस्था को जांचा जाए। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) राजपाल सिंह, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की और आगामी चुनावी तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

