डीएम ने किया विकासखंड गंगेश्वरी का निरीक्षण, मिली खामियां

Amroha news :  जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा विकासखंड गंगेश्वरी का औचक निरीक्षण किया गया। विकासखंड के निरीक्षण करने पर खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत, समाज कल्याण,आई एसबी  सहित बड़ी संख्या में स्टाफ गण अनुपस्थित मिला। ओमवीर सिंह JEME द्वारा बगड़ नदी के सर्वे का बहाना कर आज 28 दिसंबर को हस्ताक्षर कर साथ ही साथ 29 दिसंबर जो कि कल है के हस्ताक्षर रजिस्टर में करने पर विकासखंड में घोर लापरवाही हो रही है और खंड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि कुछ नहीं देखा जा रहा है कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है।
Amroha news
 निरीक्षण में कंप्यूटर ऑपरेटर हरपाल द्वारा अपने सहायक के रूप में किसी बाहरी व्यक्ति को लगाए रखें जाने पर जिला अधिकारी ने निरीक्षण के अंतिम समय पर विकास खण्ड पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी हसनपुर को नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाई। फटकार लगाते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर हरपाल और सहायक के रूप में रखे गए बाहरी व्यक्ति को मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी हसनपुर को गाड़ी में बैठाकर  थाने ले जाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के सख्त आदेश हैं कि कार्यालय पर कोई भी बाहरी व्यक्ति काम नहीं करेगा फिर भी लापरवाही की जा रही है।कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी के साथ कहा कि कुछ काम नहीं किया जा रहा है देखा सुना नहीं जा रहा है लगातार लापरवाही की जा रही है केवल बाते बनाई जा रही हैं राम राज्य चल रहा है। अधिकतर पटलों में स्टाफ गण अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने खंड  विकास अधिकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।  रजिस्टर का अवलोकन करने पर जानकारी मिली कि SRLM का स्टाफ हड़ताल पर है कार्य नहीं कर रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी का वेतन पर तत्काल रोक लगाई जाए अग्रिम आदेशों तक वेतन इनका निकालना नहीं चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, उप जिला अधिकारी, हसनपुर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें