ghaziabad news गाजियाबाद के वैशाली में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अस्पताल ने ईडीजीई3.0 की नई तकनीक को अपने यहां लॉन्च किया है, जो भारत में अपने तरह की सबसे एडवांस कैंसर केयर की तकनीक है. इसके साथ एडवांस कैंसर केयर के लिए, हायपर एआरसी व एक्सेस ट्रैक डायनामिक 2.0 भी उपलब्ध है. कैंसर के इलाज में ये तकनीक एक क्रांतिकारी कदम है खासकर उत्तर भारत में जहा नॉन इनवेसिव व पेन फ्री अप्रोच के साथ मरीजों को जल्दी रिकवरी मिलती है
डीएम इंद्र विक्रम सिंह (आईएएस ) व सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सुपर स्पेशलिटी मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में ईडीजीई 3.0 तकनीक का उद्घाटन।
ghaziabad news
डीएम इंद्र विक्रम सिंह, (आईएएस) ने कहा कि इस पहल के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्याधुनिक उपचार तकनीक कैंसर के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई में एक शक्तिशाली कदम है और इस अत्याधुनिक तकनीक की शुरूआत के साथ गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश में मरीजों को बेहतर देखभाल और परिणामों का अनुभव होगा। इस नई तकनीक की शुरूआत के साथ प्रदेश उन्नत देखभाल और परिणामों का अनुभव करने के लिए तैयार है। आज, कैंसर के कारण बढ़ती घटनाओं, रुग्णता और मृत्यु दर के साथ, ये नई तकनीक कैंसर रोगियों और उनके परिवारों को आशा प्रदान कर सकती है। मैं मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली को शुभकामनाएं देता हूं।
इस दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी वैशाली व लखनऊ के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व जोनल हेड डॉक्टर गौरव अग्रवाल और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में रेडिएशन आॅन्कोलॉजी की डायरेक्टर डॉ राशि अग्रवाल मौजूद रही।
भारत की सबसे एडवांस रेडियो सर्जरी के टूल है हमारे पास: डॉ गौरव अग्रवाल
मैक्स सुपर स्पेशलिटी वैशाली व लखनऊ के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व जोनल हेड डॉ गौरव अग्रवाल ने कहा कि “इस तकनीक के रूप में हम भारत की सबसे एडवांस रेडियो सर्जरी के टूल को अपने अस्पताल में ला रहे हैं। इससे कैंसर के इलाज की स्टेट आॅफ टेक्नोलॉजी में वृद्धि होगी । इस मशीन के आने से मैक्स इंस्टिट्यूट आॅफ कैंसर केयर (एमआईसीसी) एक कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर यूनिट बन गया है, जो इसे सबसे एडवांस कैंयर केयर यूनिट के रूप में स्थापित करती है। मैक्स हेल्थकेयर टॉप मेडिकल टेक्नोलॉजी को अपने साथ लाकर मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए हमेशा प्रयासरत और प्रतिबद्ध है।
ईडीजीई 3.0 की मदद, परंपरागत सर्जरी की तुलना में बेहतर: डॉ अग्रवाल
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में रेडिएशन आॅन्कोलॉजी की डायरेक्टर डॉक्टर राशि अग्रवाल ने कहा कि ” ईडीजीई 3.0 रेडियो सर्जरी सिस्टम की मदद से कैंसर मरीजों को परंपरागत सर्जरी की तुलना में बेहतर विकल्प मिलता है। इसकी मदद से रेडिएशन आॅन्कोलॉजिस्ट को मजबूती के साथ रेडियो सर्जरी के मरीजों को एकदम सटीक इलाजा देने में मदद मिलती है। एडवांस मोबिलिटी की मदद से डॉक्टरों को ट्यूमर को हटाने जैसी प्रक्रियाएं पूरी करना भी चुनौतीपूर्ण नहीं रहता है। यह मशीन असाधारण इलाज देने और इलाज में कम वक्त लगाने के लिए है, और मुश्किल से मुश्किल मामलों में इसकी मदद से बेहतर रिजल्ट पाए जा सकते हैं।
ghaziabad news