डीएम इन्द्रविक्रम सिंह ने शीतलहर से बचाव की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ की बैठक
ghaziabad news डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में शीत लहर से बचाव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने तीनों तहसीलों सदर, लोनी और मोदीनगर एसडीएम’ एवं नगर निगम गाजियाबाद से नगरायुक्त प्रतिनिधि, नगर पालिकाएं—मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, खोड़ा—मकनपुर, नगर पंचायतें,पतला, निवाड़ी,फरीदनगर, डासना के ईओ,सचिव को निर्देशित किया कि जन सामान्य को शीत लहर से बचाव के लिए रैन बसेरों की व्यस्थाओं का जायजा लेते कमियों क दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चिन्हित जगहों समेत मुख्य चौराहों जहां आमजन हो या जहां आवश्यकता हो ऐसी जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएं। नियमानुसार पात्र लोगों को कम्बल वितरीत करें। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप शीत लहर के दौरान किसी भी प्राणी को ठंड से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि अत्यधिक ठंण्ड व शीतलहर में बेसिक स्कूलों को बन्द करना पड़ सकता है तथा कई स्कूलों को सेल्टर होम के रूप में उपयोग किया जा सकता है। स्कूलों में भी अलाव की व्यवस्था के तहत अध्ययन कार्य जारी रखा जा सकता है। विद्यालयों में ड्रेस कोड लागू किया जाना।
ghaziabad news
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अत्यधिक ठंड एवं शीत लहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए रैन बेसरों,शेल्टर होम नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए है, ताकि कोई भी व्यक्ति रात में सड़क या फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो।
उन्होंने बताया कि इन रैन बसेरों/शेल्टर होम में रुकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड से बचने के लिए आवश्यक समस्त उपाय जैसे गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि का प्रबंध निशुल्क एवं रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी। हर चौराहा का निरीक्षण किया जाए कोई भी व्यक्ति रोड पर सोता हुआ ना मिले, हर व्यक्ति को रेन बसेरा और कंबल की व्यवस्था की जाए। चौराहों एवं सार्वजनिक जगहों पर अलाव के लिए बड़ी लकड़ी का प्रबंध किया जाए, ताकि कि उनमें देर तक अग्नि की ताप रह सकें।
कहा कि शीतरोगों के प्रति स्वास्थ्य विभाग लोगों में जागरूकता लाएं और बचाव के लिए सुझाव का व्यापक प्रचार प्रसार करें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान के तहत वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाएं। कोई भी विद्यालय बिना अनुमति के ना खोले जाएं। सभी अधिकारी शीत लहर के चलते अपने—अपने कार्य क्षेत्र का निरीक्षण व जांच करते रहे। किसी भी प्रकार से शीतलहर, कोहरे, ठण्ड के प्रकोप से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटनी चाहिए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम चन्द्रेश कुमार सिंह, एसडीएम राजेन्द्र कुमार, डॉ.रविन्द्र, डॉ.मिथलेश नगर निगम, सभी नगर निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news