ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी भिनव गोपाल की अध्यक्षता में लोनी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकारियों ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया।
सदर तहसील में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जबकि 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मोदीनगर तहसील में 48 शिकायतें प्राप्त हुई ,जबकि 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को 123 शिकायतें प्राप्त हुई और 10 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस मौके पर एसडीएम’, पुलिस अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, जीडीए अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।