डीएम ने भारी वर्षा के बीच जर्जर स्कूल भवनों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

ghaziabad news  जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित दुर्घटनाओं को टालने और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मोंडड़ ने सभी सरकारी, अशासकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा माध्यमिक विद्यालयों को कड़े निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में क्षतिग्रस्त या जर्जर भवनों में छात्रों को नहीं बैठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिससे पुराने और कमजोर भवनों में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय भवनों का भौतिक परीक्षण स्वयं करें, और यदि कोई कक्ष या भवन जर्जर अवस्था में है, तो उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लाल रंग से ‘निष्प्रयोज्य’ अंकित किया जाए, ताकि वह स्पष्ट रूप से दूर से ही दिखाई दे। ऐसे भवनों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और वहां छात्रों, शिक्षकों या किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा।
जर्जर भवनों की सूचना बीएसए को देना अनिवार्य
जर्जर भवनों की सूचना तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद को देना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने दोहराया कि,छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें