डीएम ने छात्राओं को दी सिविल सर्विस से जुड़ी जानकारी

ghaziabad news  बाल भारती पब्लिक स्कूल बृज विहार द्वारा द्वारा चलाए जा रहे समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के मद्देनजर जिन छात्राओं का रुझान भविष्य में सिविल सर्विस की तरफ है उनको बुधवार को कलेक्ट्रेट का विजिट कराया गया। बाल भारती पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने काउंसलर मिताली चटर्जी की अगुवाई में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से मुलाकात की और उनसे अनुमति प्राप्त कर कलेक्ट्रेट का विजिट किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं से मुलाकात के दौरान उन्हें सिविल सर्विस से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण सफलता के मंत्र दिए।
उन्होंने कहा कि नए युग में अब स्मार्ट फोन पर काफी कुछ मिल जा रहा है, तैयारी काफी आसान हो सकती है।
डीएम ने निबंध, सामान्य अध्ययन, उत्तर लेखन में समय प्रबंधन जैसे विषयों पर टिप्स दिए। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए प्रत्येक माह लक्ष्य बनाकर तैयारी करें और प्रत्येक विषय को समान समय निर्धारित करते हुए टाइम टेबिल से पढ़ाई करें। डीएम ने कहा कि रटना नहीं, बल्कि पढ़ना व समझना महत्वपूर्ण है। विषय वस्तु को लिंक कर आपस में जोड़कर नोट्स बनाएं। शिक्षा सरलता से अच्छी से अच्छी बुलंदी दिला सकती है।

यहां से शेयर करें