डीएम ने कर करेत्तर व राजस्व समीक्षा बैठक में लापरवाहों पर जताई नाराजगी 
1 min read

डीएम ने कर करेत्तर व राजस्व समीक्षा बैठक में लापरवाहों पर जताई नाराजगी 

Firozabad news :  जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आवकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, सामाजिक वानिकी, लोक निर्माण, मण्डी, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की एक-एक कर समीक्षा की गई । उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य से कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी से कार्य किया जाए। उन्होने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह सभी विभागों की आर सी वसूली तेजी से करें ।
Firozabad news
           उन्होने पिछली बैठक में सभी तहसीलदारों को आरसी बसूली का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देश दिए थे कि उसको पूरा किया जाए, लेकिन शत प्रतिशत पूरा न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एसडीएम स्वंय वसूली के लिए निकले और तहसीलदार अमीनों को लगाकर तेजी से आर सी वसूली कर लक्ष्य को पूरा करें । अन्यथा सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान डीएम ने बढती सर्दी को दृष्टिगत नगर निगम व नगर निकायों के अधिकारियों के साथ-साथ सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रात्रि भ्रमण पर निकलें और सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में नही मिलना चाहिए। इसके लिए वह अपने क्षेत्र में स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों को पूरी तरह क्रियाशील कराए और यह भी सुनिश्चित करें कि रात्रि में अलाव जलने चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि जल्द ही क्षेत्र में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किए जाए। इसके लिए बजट की कमी नही होन दी जाएगी।
            जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियोें को निर्देश दिए कि उनकी तैनाती जहां पर है वह अपना निवास बनाकर रहना होगा इसका कडाई से पालन किया जाए। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में छुटटा गौवंश घूमते नही मिलने चाहिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेेक कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व जिला स्तरीय अधिकारी सहित कलैक्ट्रेट के पटल सहायक उपस्थित रहें।
यहां से शेयर करें