डीएम दीपक मीणा ने साउथ साइड जीटी रोड और बुलंदशहर रोड का किया निरीक्षण

ghaziabad news औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर प्रशासन अब गंभीर रूप से एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक के बाद, गाजियाबाद के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान कार्बन कॉन्टिनेंटल फैक्ट्री के पास पार्क में एसिटिक पानी भराव की शिकायत पर डीएम ने खुद साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े एनएचएआई कट का भी भौतिक अवलोकन किया।
उन्होंने औद्योगिक संगठन प्रतिनिधि श्री हरिओम चौहान और एनएचएआई अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि यह कट औद्योगिक वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए बेहद आवश्यक है। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव रोकने के लिए यूपीसिडा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नालों की सफाई और सुचारु जल निकासी सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के अंतिम चरण में डीएम दीपक मीणा ने बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में जाकर सड़क पर खड़े अवैध वाहनों और अतिक्रमण की स्थिति देखी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क पर अतिक्रमण और खड़े ट्रकों की वजह से जो जाम लग रहा है, वह औद्योगिक विकास और सामान्य जनजीवन दोनों के लिए बाधक है। डीएम ने जिम्मेदार विभागों को इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उद्योगों को सुचारु रूप से संचालित रखने के लिए आधारभूत ढांचे जरूरी
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि उद्योगों को सुचारु रूप से संचालित रखने के लिए बेहतर आधारभूत ढांचे का होना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो, एनएचएआई कट व्यवस्थित और ट्रैफिक फ्रेंडली हो, औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक और अतिक्रमण पर सख्त नियंत्रण हो।
निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, उप महाप्रबंधक यूपीसिडा रघुनंदन सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसिडा प्रदीप सत्यार्थी सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, कार्बन कॉन्टिनेंटल यूनिट व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें