ghaziabad news जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को जनोन्मुखी और प्रभावी बनाने के क्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं जिलाधिकारी ने स्वयं गंभीरता से सुनीं और समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने हर व्यक्ति की बात को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए यह स्पष्ट किया कि जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी मामला लापरवाही या अनदेखी का शिकार न हो।
उन्होंने भी समस्याओं को नोट कर जिम्मेदार विभागों से समन्वय बनाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने की बात कही।
डीएम दीपक मीणा की यह जनसुनवाई प्रशासनिक संवेदनशीलता का उदाहरण रही, जिसमें आम नागरिकों को विश्वास मिला कि उनकी आवाज सीधे शीर्ष अधिकारी तक पहुंच रही है। जनता और प्रशासन के बीच इस तरह का सीधा संवाद व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी की जनसुनवाई पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इसी तरह हर हफ्ते आमजन की बात सुनकर प्रशासन गाजियाबाद को बेहतर बनाएगा। इस मौके पर एडीएम (भू-प्राप्ति) विवेक मिश्र भी मौजूद रहे।
ghaziabad news

