Ghaziabad news मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ऋण लेने वाले आवेदकों को परेशानी नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों अब हर बुधवार को विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें आवेदनों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत गठित जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की समीक्षा बैठक की। इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 2,000 लाभार्थियों को लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष पोर्टल पर 4,544 आवेदन प्राप्त हुए। जांच के बाद 2,853 आवेदन 23 बैंकों की विभिन्न शाखाओं को भेजे गए।
बैंकों की जांच के बाद 1,691 आवेदन अपूर्ण पाए गए। इनमें से बैंकों ने 758 में ऋण स्वीकृत किया और 770 को ऋण उपलब्ध कराया। डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि 25 नवंबर तक सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करें। उसके बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बैंक बुधवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के आवेदनों के निस्तारण के लिए अपनी शाखाओं में विशेष कैंप लगाएं, ताकि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
Ghaziabad news
डीएम ने एमएमजी अस्पताल का किया निरीक्षण

Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़ ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से मंगलवार को जीटी रोड स्थित एमएमजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। । जिलाधिकारी ने अस्पताल में कई स्थानों पर सफाई और रखरखाव में सुधार की आवश्यकता देखी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उटर डॉ. राकेश सिंह को अस्पताल परिसर, सभी वार्डों और मुख्य रास्तों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने साफ पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में पानी की उपलब्धता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि मरीजों या उनके परिजनों को पानी के लिए कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, जांच केंद्र, दवा वितरण केंद्र और आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को मरीजों की समय पर और सही जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि दवाइयाँ हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए और मरीजों को दवा प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। शिकायत निवारण व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि मरीजों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
डीएम ने अस्पताल कर्मचारियों की ड्यूटी व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें और मरीजों के साथ उचित व्यवहार करें
Ghaziabad news
डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधुओं की बैठक संपन्न

Ghaziabad news जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ के लिए जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह ने डीएम को सैनिक बंधु की समस्याओं से अवगत कराया।
जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को बारीकि से सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद, सहायक पुलिस आयुक्त जिला सूचना अधिकारी व उपाध्यक्ष, मेजर जनरल एजेबी जैनी, जिला सैनिक बंधु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के पवन कुमार, वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक, कविता देवी, कनिष्ठ सहायक, रितू सिंह, कनिष्ठ सहायक व निपुण पायला, कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।
Ghaziabad news

