Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा कि विभागाध्यक्षों को अपने विभाग की योजनाओं की निरंतर मॉनीटरिंग करनी चाहिए और दिए गए लक्ष्य के अनुरूप समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराना चाहिए।
डीएम ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यों) की समीक्षा बैठक में यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पीएम सूर्य घर योजना, आरटीई दाखिले, आयुष्मान कार्ड, फार्मर रजिस्ट्री, सरकारी आवास योजना, पेयजल योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभमिल सकें।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की गई कि जो पात्र लाभार्थी अभी तक लाभ नहीं ले पाए हैं, उन्हें आवेदन के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल , डीएफओ ईशा तिवारी , सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, पीडी प्रदीप पांडेय, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Ghaziabad news
फार्म-6 भरकर बीएलओ को जमा करा सकते हैं: डीएम
Ghaziabad news जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा कि मतदाता सूची गाजियाबाद डॉट इन पर जन सामान्य के अवलोकन के लिए अपलोड की गई है। इसके अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय और विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भी सूची उपलब्ध है। जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, वह 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी .2026 तक फार्म-6 भरकर बी.एल.ओ. को जमा करा सकते हैं या आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीएम ने मंगलवार को यह विचार व्यक्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने बी.एल.ए. को सक्रिय कर अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण में मदद करें। मतदाता फार्म प्राप्त करने के लिए आयोग ने विभिन्न व्यवस्थाएं की हैं। मतदान केंद्र, तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तथा मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से फार्म-6, 7 और 8 के आवेदन किए जा सकते हैं। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्राप्त सिंह और बसपा, सपा, बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Ghaziabad news

