Ghaziabad news : कौशांबी स्थित जयपुरिया एंक्लेव सोसाइटी में शुक्रवार को दिवाली मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल ने संयुक्त रूप से मेले का शुभारंभ किया। इससे पूर्व कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन ने पार्षद का सम्मान फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने गाने और डांस करके एवं अंताक्षरी, तंबोला खेलकर दिवाली मेले को मिलजुलकर मनाया गया।
इस मौके पर वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक एचए राजलानी, अध्यक्ष तीआर डबराल, महासचिव शोभा रानी बरनवाल, मंजू बारोनिया, मनीष गोयल, ममता कालरा, समाजसेवी एसआर सिंह, एसपी सिंह, अवधेश कटियार, बीएल गुप्ता, रेनू मल्होत्रा, केएल सचदेवा, एसपी वर्मा, सीमा वर्मा, ओंकार शर्मा मौजूद रहे।
Ghaziabad news :