Noida News: सुप्रीम कोर्ट में पटाखों से प्रतिबंध तो हटाया लेकिन अब हवा साँस लेने लायक भी नहीं रह गई है। लॉग अब पटाखे चोरी छुपे नहीं बल्कि जमकर जला रहे हैं । नोएडा ग्रेटर नोएडा में धूम धड़ाके के साथ दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। मगर ऐसा मानना है कि हवा नहीं अब पर्यावरण से धुआँ ही धुआँ रह गया है जिन लोगों को साँस की दिक़्क़त है उन्हें बोहोत ज़्यादा परेशानी होने लगी है धुएं की एक लहर उठ हमारे पर्यावरण में इस वक़्त पूरी तरह जम चुकी हैं। फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ऐसा लगने लगा है जैसे गाना और राहुल देखनी है कोहरा नहीं बल्कि धुएं की एक चादर है जो पर्यावरण को अपने आग़ोश में ले चुकी है ऐसे में यदि बारिश नहीं हुई तो यह लंबे वक़्त तक हमारे वातावरण में स्थिर रहेंगी या फिर तेज़ हवाएँ चलनी चाहिए ताकि इस सब को उड़ाया जा सके। AQI स्तर की बात करें तो देश भर में सबसे अधिक विस्तार नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली का ही मॉनिटर किया जा रहा है।
नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद: गोली मारकर एक की हत्या, गाँव में तनाव

