जिनको किया जाता है नजर अंदाज उनके साथ मनाई दीवाली

समाज में उंच नीच से अलग हटकर कुछ संगठन कार्य करते है उनमें से एक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता संगठन है। इस संगठन के सदस्यो ने गौर सिटी के 6वे एवेनुए के हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ मनाया दीवाली मिलन कार्यक्रम किया। इन लोगों को उच्च वर्ग अपनी खुशियों में शामिल नही करता है लेकिन साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता संगठन ने इन्हें अपनी खुशियों में शामिल किया है।
ग्रुप संचालिका अनिता प्रजापती और सरोज शर्मा ने कहा कि दीवाली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में सब लोग एक दूसरे से मिलकर बधाई देते है हमने भी इस बार सोचा कि सोसाइटी में काम करने वाले हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ पार्टी करके उन्हें थोड़ी त्योहारवाली खुशी दी जाए।
रंजीत सिंह और राजीव टंडन ने कहा कि हमने सोसाइटी के आर डब्लू हाल में सहायक कर्मचारियों के साथ दीवाली पर चर्चा की। उनकी दिनचर्या जानी हमारी सोसाइटी में लगभग 23 हाउसकीपिंग स्टाफ है जो सोसाइटी में साफ सफाई करते है। हमारा भी कर्तव्य है कि थोड़ा बहुत हम भी उनके लिए कुछ कर पाए।
अंकित शंखधर और शिखा ने कहा कि हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ हमने शाम को उनकी छुट्टी होने के बाद स्नैक्स पार्टी में कोल्ड ड्रिंक ,समोसे ,ढ़ोकला ,पेस्ट्री आदि स्वादिष्ट चीजों का आंनद उठाया। साथी हाथ बढाना ग्रुप में गौरव गुप्ता, प्रत्युष कुमार, अंजुल,अमरप्रीत,आदि कई अन्य सदस्य भी जुड़े है

यहां से शेयर करें