दिव्यांग बेटियों ने अधिकारियों को बांधी प्यार की डोर

ghaziabad news   रक्षाबंधन का पर्व इस बार एक अलग ही अंदाज में मनाया गया। भागीरथ सेवा संस्थान के सहयोग से संचालित भागीरथ स्पेशल स्कूल की दिव्यांग छात्राएं अपने नन्हें हाथों से बनाई राखियां लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचीं और वहां मौजूद अधिकारियों को यह अनमोल उपहार बांधा। प्रधानाचार्य सुमन राजपूत और विशेष शिक्षिका प्रियंका भनोट के नेतृत्व में पहुंची इन बच्चियों ने पहले एडीएम सिटी विकास कश्यप को राखी बांधी और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान को भी राखी का बंधन बांधा। भाई की भूमिका निभाते हुए अंशुल चौहान ने बच्चियों को आशीर्वाद स्वरूप 500 रुपये भेंट किए।
भागीरथ सेवा संस्थान का यह विद्यालय पिछले 25 वर्षों से उन बच्चों के जीवन में नई रोशनी जगा रहा है, जो किसी न किसी वजह से विकास की मुख्यधारा में पीछे रह गए हैं। राजनगर एक्सटेंशन स्थित यह स्कूल न सिर्फ उन्हें शिक्षा दे रहा है, बल्कि समाज में आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ?े की प्रेरणा भी देता है। संस्थान के निदेशक अनादि सुकुल के अनुसार, स्कूल में दिव्यांग बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे अपने हाथों से बनी चीजों को बाजार में बेचकर आर्थिक आत्मनिर्भर बन सकें। खास अवसरों पर बच्चों को विशेष वस्तुएं बनाना सिखाया जाता है जैसे रक्षाबंधन पर राखियां और सजावटी सामान, दीपावली पर मोमबत्तियां, दीये और जेल कैंडल। इनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाती है, जिससे न केवल बच्चों को व्यापार की समझ मिलती है बल्कि उन्हें धन का लाभ भी होता है। इस बार की राखियां न सिर्फ रंग-बिरंगी थीं बल्कि इनमें इन बेटियों के दिल का स्नेह और आत्मविश्वास भी गूंथा हुआ था। यह दृश्य न केवल वहां मौजूद अधिकारियों बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए भावुक कर देने वाला था।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें