Ghaziabad news गाजियाबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रपति इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करने आएंगी। मंडलायुक्त भास्कर यशोद ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा इंतजामों, मेडिसिटी के मुख्य प्रवेश द्वार, सभागार, वीआईपी मार्ग, पार्किंग स्थल और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। इसके बाद अस्पताल के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा घेरा और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियां चाक-चौबंद रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर तैयारी शत-प्रतिशत पूर्ण होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें , ताकि यह आयोजन सफल, सुरक्षित और ऐतिहासिक बन सके।
मंडलायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन सुचारू रहे तथा आगंतुकों के मार्गदर्शन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की स्पष्ट भूमिका तय की जाए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़,एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी,नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक,डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल,एडीएम सिटी विकास कश्यप,सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय समेत नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

