मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने समीक्षा बैठक में हरनंदीपुरम योजना के लिए भूमि क्रय प्रक्रिया तेज करने के दिए निर्देश

Ghaziabad news  मेरठ मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में बुधवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण और हरनंदीपुर योजना के लिए भूमि क्रय प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त ने हरनंदीपुरम योजना में किसानों से भूमि क्रय की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि जो अधिकारी योजना देख रहे हैं, वह स्थल पर रहकर किसानों के संपर्क में रहें और किसी भी स्थिति में बिचौलियों को बीच में न आने दें। साथ ही भूमि क्रय की स्पष्ट टाइम लाइन निर्धारित करें। मंडलायुक्त ने तुलसी निकेतन रिडवलपमेंट योजना को लेकर एनबीसीसी के साथ एमओयू करने और कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
इंदिरापुरम व वसुंधरा के पास बनने वाली एलीवेटेड रोड पर स्लिप रोड स्थल का निरीक्षण भी किया गया और ट्रैफिक स्टडी कराते हुए कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मधुबन बापूधाम योजना के नए लेआउट पर चर्चा करते हुए किसानों को भूखंड आवंटन के लिए स्पष्ट टाइम लाइन तय करने तथा प्राधिकरण की अवशेष जमीन की जानकारी लेने पर जोर दिया गया।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि लगभग 4,000 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों की बिक्री के बाद आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों के विकास एवं आवंटन की योजना चरणबद्ध तरीके से बन रही है।
उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कर आवंटियों को कब्जा देने के लिए आवश्यक रिक्वेस्ट लेटर भेजने तथा पीएमएवाई भवनों के मेंटेनेंस शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, कोयल एन्क्लेव में रामायण थीम पार्क, इंदिरापुरम के वेस्ट टू बंडर पार्क, विजय नगर के संविधान वाटिका पार्क और मधुबन बापूधाम के विकसित भारत पार्क, टीओडी जोन और जोनिंग प्लान पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक में इन मुद्दो पर भी मंथन
बैठक में मधुबन बापूधाम में आरओबी निर्माण, राजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सैदपुर हुसैनपुर/डीलना औद्योगिक टाउनशिप, बुनकर मार्ट, कन्वेंशन सेंटर, उत्सव भवन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई ) की प्रगति पर भी विशेष रूप से मंथन किया गया।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें