Greater Noida Mother Murder case: थाना इकोटेक प्रथम के अर्तगत एक अज्ञात महिला उम्र करीब 40 वर्ष का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त कई दिनों के बाद सुमन पत्नी कालीचरण निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के रूप मे हुयी। इस संबंध में थाना मंगोलपुरी दिल्ली पर दिनांक 25.11.2024 को गुमशुदगी दर्ज थी। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना मंगोलपुरी दिल्ली व मृतका के परिजनो को सूचना दी गयी थी। इसके बाद दिनांक 30.11.2024 को मृतका के परिजनो ने थाना इकोटेक प्रथम पर आकर मृतका की शिनाख्त सुमन के रूप में कर ली। मृतका के परिजनो द्वारा मंगोलपुरी थाने पर हत्या के अभियोग दर्ज करने हेतु सूचना दी गयी व दिनांक 12.12.2024 को मृतका की पुत्री द्वारा थाना ईकोटेक प्रथम पर तहरीर दी गयी थी। उसके आधार पर ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
ऐसे हुआ पूरा वारदात का खुलासा
पुलिस जांच दौरान साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के दौरान घटना स्थल के आस-पास एक अर्टिगा कार को चिन्हित किया गया था जिसके आधार पर सी.सी.टी.वी. फुटेज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त विक्की उर्फ सतीश पुत्र बलवन्त को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतका सुमन उपरोक्त की पुत्री का पति किसी प्रकरण में तिहाड जेल में बन्द था, वही पर आरोपी विक्की उर्फ सतीश का भाई भी हत्या के एक प्रकरण में बंद था। वही पर आरोपी विक्की उर्फ सतीश व मृतका की पुत्री की जान-पहचान हुई तथा दोनो आपस में विवाह करना चाहते थे परन्तु मृतका द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। मृतका चाहती थी कि उसकी पुत्री अपनी पहले पति के साथ रहे। मृतका की पुत्री अपने परिवारजनो व अपनी मां के विरुद्ध जाकर शादी नही करना चाहती थी । इसी बात से आरोपी ने अपनी प्रेमिका की मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और योजना में अपने दो अन्य साथियों को शामिल कर घटना को अंजाम दिया।
अपराध करने का ये अपनाया तरीका
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त ने बाल अपचारी को मृतका के घर भेजकर बहाने से बुलाया था जिसके बाद अपनी अर्टिगा कार मे बैठाकर घर से कुछ दूर करनाल बाईपास, दिल्ली पर भलस्वा चैक के नजदीक गाड़ी में ही मृतका की गला घोटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद मृतका के शव को गाड़ी मे लेकर ही इधर-उधर घूमते रहे, घूमते घूमते जब यह लोग ग्रेटर नोएडा पहुँचे तो अंधेरा हो चुका था तो सुनसान रास्ता देखकर शव को छिपाने के उद्देश्य से दिल्ली से दूर फेंककर फरार हो गये थे। अभियुक्त वापस जाकर मृतका को ढूंढने का बहाना करने लगा था ताकि किसी को शक न हो सकें। अभियुक्त का एक साथी वांछित है, जिसकी तलाश हेतु टीम गठित है।